Header Ad

Uttarakhand: हुआ बड़ा हादसा, चलती कार पर गिरा चीड़ का पेड़, एक युवक की मौत एक घायल

कार पर गिरा पेड़

हुआ बड़ा हादसा, चलती कार पर गिरा चीड़ का पेड़, एक युवक की मौत एक घायल


अभी अभी एक बड़ी दुःखद खबर राज्य के उत्तरकाशी से सामने आ रही है। जहां पुरोला मोरी मोटर मार्ग पर एक कार के ऊपर चीड़ का पेड़ गिर गया है। जिसमें कर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल उसके साथी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के मोरी से बीते रोज एक कार पुरोला की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही कार पुरोला मोरी मोटर मार्ग पर डेरिका से एक किलोमीटर आगे पहुंची तो एकाएक आए तेज आंधी तूफान से एक चीड़ का पेड़ गिरकर कार के ऊपर गिर गया। 

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां पेड़ गिरने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम डेरिका पुरोला निवासी 26 वर्षीय आजाद पैन्यूली पुत्र संजय पैन्यूली के रूप में हुई है। इस भयावह हादसे में कार चालक विकास जोशी पुत्र कुशला प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, प्रशासन की टीमों ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल उप जिला अस्पताल‌ पुरोला में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया है। इस दुखद खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है।