Header Ad

Big News : पहाड़ की बेटी बनी भारतीय सेना में अफसर, किया जिले का नाम रोशन Indian Army

Alka Rawat indian army

पहाड़ की बेटी बनी भारतीय सेना में अफसर, किया जिले का नाम रोशन Indian Army
Alka Rawat indian army Pauri Garhwal

देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। राज्य की बेटियों द्वारा सैन्य क्षेत्रों में अपना काफी योगदान दे रही हैं। ऐसे ही पौड़ी गढ़वाल की बेटी ने सेना में अफसर बनकर जिले के साथ ही प्रदेश का मान बढ़ाया है। बता दें कि विकासखंड कीर्तिनगर के बागवान गांव की अलका रावत भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन पास कर अफसर बनी हैं। अलका भारतीय सेना के मेडिकल नर्सिंग विंग में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात हुई हैं। 

बीते 14 जून को पुणे में हुई पासिंग आउट परेड के बाद वह भारतीय सेना का हिस्सा बनीं। अलका रावत अभी कमान अस्पताल दक्षिणी कमान पुणे में अपनी सेवाएं दे रही हैं। अलका के सेना में ऑफिसर बनने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।अलका एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं, उनके पिता हरि सिंह रावत भी भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं। वह 7 वीं गढ़वाल राइफल से हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हैं। वर्तमान में वे दिल्ली गेल इंडिया लिमिटेड में नौकरी कर रहे हैं। हरि सिंह रावत ने बताया वे खुद सेना का हिस्सा रहे इसलिए उन्होंने बच्चों को सैनिक स्कूल में पढ़ाया। उन्होंने बताया कि अलका ने पंजाब गुरूदासपुर में पहली कक्षा पढ़ने के बाद आर्मी स्कूल रायवाला से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। उसके बाद अलका ने वर्ष 2018 से स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय देहरादून से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की। बीएससी नर्सिंग करने के बाद अलका ने एक माह सीएचओ में नौकरी भी की। इस बीच एमएनएस के फार्म आए। अलका ने खुद के लिए सेना में जाने का रास्ता बना लिया। मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए आवेदन किया। जिसके बाद 4 अप्रैल को अलका को आर्मी बेस अस्पताल दिल्ली इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। मेरिट में स्थान पाने के बाद 2 जून को ज्वाइंनिंग लेटर मिलने के बाद 14 जून को पुणे में पीओपी आयोजित की गई। बीते 14 जून को अलका के कंधों पर सितारे लगे। अलका की मां कांति देवी ने कहा बेटी के सेना में अफसर बनने के बाद से ही बधाई देने वालों का तांता लगा है। अलका का छोटा भाई 12वीं पास करने के बाद सेना में जाने की तैयारी कर रहा है। अलका का इस उपलब्धि के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल है। हर कोई अलका को बधाई दे रहा है।