विधायक सुरेश गढ़िया ने आपदा में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये
आज तहसील सभागार कपकोट में कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने आपदा से बचने, आपदा की चुनौतियों से निपटने व मजबूत तैयारियों के सम्बंध में एवं कपकोट विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान विधायक गड़िया ने बताया कि कपकोट विधानसभा आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है इसी के मध्यनजर रखते हुए आगामी समय में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों हेतु संबंधित विभागों को हमेशा अलर्ट मोड में रहने के दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान विगत वर्षा ऋतु में दैवीय आपदा के कारण क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों, सामुदायिक भवनों, पेयजल लाइनों एवं विद्युत लाइनों को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए एवं मरम्मत कार्यों के आगणन गठित करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग व PMGSY से अतिशीघ्र सम्पूर्ण विधानसभा की सड़कों को ठीक करने के दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने बताया कि सशक्त एवं समृद्ध कपकोट के संकल्प को साकार करने के लिए हम निरंतर कार्य कर रहे है एवं सम्पूर्ण कपकोट विधानसभा का समग्र विकास एवं उन्नयन हमारा कर्तव्य है, जिसके निर्वहन हेतु हम पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। बैठक में पूर्व जिला पंचायत अधिकारी राम सिंह कोरंगा, अपर जिलाधिकारी एन०ए०नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी आर०सी० तिवारी, उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य सहित समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।