Header Ad

कपकोट के शामा में निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही लगा दिया योजना बोर्ड, स्थानीय लोगों ने की जांच व कार्यवाही की मांग

जिला अध्यक्षा को ज्ञापन सौंपा

कपकोट के शामा में निर्माण कार्य पूर्ण होने से पहले ही लगा दिया योजना बोर्ड, स्थानीय लोगों ने की जांच व कार्यवाही की मांग

राज्य के बागेश्वर जनपद के ज़िला पंचायत शामा के मुख्यालय में रामलीला मैदान निर्माण में योजना बोर्ड बनने के बाबजूद भी मैदान निर्माण ना होने को लेकर अपर मुख्य अधिकारी ज़िला पंचायत बागेश्वर और ज़िला पंचायत अध्यक्ष बागेश्वर से मुलाक़ात की। शामा के लोगों द्वारा ज़िला पंचायत बागेश्वर पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए निम्न तीन बिंदुओं पर कार्यवाही की माँग की:-

1- 2022-23 की योजना अभी तक नहीं पूरी की जाने को लेकर जवाबदेही तय की जाएँ और ज़िम्मेदार के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाय।

2- कार्य शुरू नहीं होने के बाबजूद भी बनाये गये योजना बोर्ड की जाँच की जाएँ और दोषी पर कार्यवाही की जाय।

3- योजना निर्माण के पूर्ण होने की अवधि लिखित रूप में बताई जाए।

ज़िला पंचायत अध्यक्ष द्वारा योजना बोर्ड को फर्जी बताकर जाँच करने का आश्वासन दिया। अपर मुख्य अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर ठेकेदार अमर सिंह निवासी माजियाखेत बागेश्वर को पत्र लिखकर एक माह के अंदर कार्य करने हेतु पत्र लिखा।

इस मौके पर मौजूद युवाओं ने कहा कि यदि एक माह के अंदर कार्य पूरा नहीं हुआ और फर्जी योजना बोर्ड की जाँच नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

इस दौरान शामा के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र कोरंगा,  प्रवीन कोरंगा, नव युवक मंगल दल कोषाध्यक्ष महेश कोरंगा, दीपक कोरंगा, नारायण कोरंगा, देवेंद्र कोरंगा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।