विधायक सुरेश गड़िया |
विधायक सुरेश गढ़िया ने बास्ती, दियाली किरोली, रीमा आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया
राज्य में इन दिनों लगातार बढ़ती बारिश से कई लोग बेघर हो गए एवं आपदा की मार झेल रहे हैं। ऐसे ही आये दिन लगातार बागेश्वर जनपद के कपकोट में भी आपदा का कहर जारी है। बता दें कि विधानसभा क्षेत्र कपकोट के अंतर्गत ग्राम पंचायत बास्ती, दियाली किरोली, रीमा व उसके आस-पास के क्षेत्रों में भारी बरसात व दैवीय आपदा के कारण क्षतिग्रस्त आवासीय मकानों, सड़क मार्गों, सामुदायिक भवनों, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों एवं विद्युत लाइनों का स्थानीय विधायक सुरेश गड़िया द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुक़सान का ज़ायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों उक्त कार्य योजनाओं को जनहित के लिए तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए एवं मरम्मत कार्यों के आगणन गठित करने के दिशा निर्देश दिए।
इस आपदा को लेकर विधायक गड़िया ने कहा कि मेरे द्वारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही भारी बारिश व अतिवृष्ठि पर नजर बनाए रखी है। मैं अधिकारियों के साथ निरंतर सम्पर्क में रहते हुए हालात की समीक्षा कर रहा हूँ। प्रशासन को भी प्रभावित सभी लोगों तक जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है साथ ही संबंधित अधिकारियों को कपकोट विधानसभा के हर क्षेत्र में बारिश एवं आवागमन की स्थिति पर हर घंटे की रिपोर्ट देने एवं प्रशासन को क्षेत्रवासियों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि योगेश हरडिया, कुंदन रैखोला, ग्राम प्रधान केदार महर, राजेंद्र महर, तहसीलदार प्राची बहुगुणा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमित पटेल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व राजस्व उपनिरीक्षक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व सम्मानित गण उपस्थित रहे।