Header Ad

Uttrakhand news : इन चार जिलों में भारी बारिश का रेड आर्ट जारी, इन जिलों के सभी स्कूल रहेंगे बंद,

Weather alrt

Red Alrt इन चार जिलों में भारी बारिश का रेड आर्ट जारी, इन जिलों के सभी स्कूल रहेंगे बंद,

बागेश्वर। राज्य के बागेश्वर जिले  में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सोमवार 8 जुलाई को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। जी आपको बता दें कि बागेश्वर जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा बागेश्वर जिले में भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। 

जिसको देखते हुए दिनांक आज यानि की 8 जुलाई सोमवार को जिले के सभी 12वीं कक्षा तक संचालित समस्त शासकीय, अर्द्ध शासकीय एवं निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। इसी तरह राज्य के नैनीताल जिले में भी जिलाधिकारी वंदना और चंपावत जिले में जिलाधिकारी नवनीत पांडेय एवं जनपद पिथोरागढ़ में जिलाधिकारी रीना जोशी  ने सोमवार को अपने अपने अधिनस्थ जिलों के 12 कक्षा तक संचालित सभी सरकारी अर्द्ध सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।