Deependra kandari news |
देवभूमि का लाल हुआ जम्मू कश्मीर में शहीद, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
Deepender Kandari Indian army news
जम्मू कश्मीर से समूचे उत्तराखंड राज्य के लिए एक दुःखद खबर सामने आ रही है। जहाँ भारतीय सेना में तैनात चमोली जिले हवलदार दीपेंद्र कंडारी जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। जवान के शहीद होने की खबर से उनके परिवार समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के पोखरी तहसील के अंतर्गत करछूना गांव निवासी दीपेंद्र कंडारी 17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल में तैनात थे। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान वे शहीद हो गए। हालांकि दीपेंद्र के शहीद होने का स्पष्ट कारण भी पता नहीं चल पाया है।
दीपेंद्र का परिवार वर्तमान में देहरादून के नयागांव स्थित रतनपुर गांव में रह रहा हैं। उनके पिता सुरेंद्र कंडारी सेना से सेवानिवृत्त हैं। शहीद दीपेंद्र तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। वे अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गए हैं। शहीद का पार्थिव शरीर देहरादून स्थित शिमला बाईपास नयागांव आवास पर 11 अगस्त सुबह 9 बजे पहुंचेगा। वहीं अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ नयागांव घाट पर होगा। करछूना गांव के ईश्वर राणा ने बताया कि सूचना मिलते ही गांव के लोग देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं।