Header Ad

अंकिता केस मामले में अंकिता के हत्यारों को फाँसी देकर प्रदेश के बहनों को दें उपहार सीएम धामी :- भूपेन्द्र कोरंगा

अंकिता केस मामले में अंकिता के हत्यारों को फाँसी देकर प्रदेश के बहनों को दें उपहार सीएम धामी :- भूपेन्द्र कोरंगा

अंकिता केस को लेकर बोले भूपेंद्र


पूरे देश में आज बहनों की रक्षा का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। पर देश में पिछले कुछ दिन पहले ही बहन-बेटियों की सुरक्षा पर एक बड़ा सवाल बना हुआ है। जैसे की सभी को मालूम है कि कोलकत्ता में डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या, रूद्रपुर में नर्स के साथ रेप और हत्या और देहरादून में रेप और हत्या जैसे प्रकरणों को लेकर पूरा प्रदेश एवं देश गुस्साया हुआ है। 

वहीं इस मामले को लेकर कुमाऊँ संयोजक उत्तराखण्ड बेरोज़गार संघ भूपेन्द्र कोरंगा ने कहा कि यदि अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को फाँसी की सजा दे दी गई होती तो आज दोबारा से इस प्रकार के कृत्य नहीं होते। वहीं भूपेन्द्र कोरंगा ने यह भी कहा कि मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड पुष्कर धामी अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम और अंकिता के हत्यारों को फाँसी देकर प्रदेश के बहनों को उपहार दें। जब तक दोषियों को फांसी नही दी जाती एवं जब तक न्याय नहीं मिलता है उससे पहले यह उपहार देने से माताएं बहनें सुरक्षित नहीं रहेगी।