Header Ad

Kapkot News: पोथिंग गांव की सड़कों में पड़ी दरारें, वाहनों की आवाजाही पड़ी ठप, सुध लेने वाला कोई नहीं

पोथिंग गांव की सड़कों में पड़ी दरारें, वाहनों की आवाजाही पड़ी ठप, सुध लेने वाला कोई नहीं

पोथिंग मोटर मार्ग का हाल


विगत दिनों से उत्तराखंड में भारी बारिश से लोगों का आजीवन अस्त व्यस्त है। पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश से कई नुकसान हुआ है। ऐसे ही एक तस्वीर बागेश्वर जिले से सामने आ रही है। जिला मुख्यालय से करीब 24 किलोमीटर दूर कपकोट तहसील के अंतर्गत आने वाला गाव पोथिंग से जोड़ने वाली मोटर मार्ग खास्तहाल है। इस सड़क पर पैदल चलने पर भी जान जोखिम भरा है। इस सड़क की सरकार एवं उनके विभागों के कर्मचारी सुध नहीं ले रहे हैं। कई समय से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क मार्ग ठीक न होने के कारण से वाहनों की आवाजाही में भारी नुकसान पहुँच रहा है। 

Pothing Kapkot Road

बात करें पोथिंग के उच्छात तोक की तो वहाँ बीते वर्ष में रोड में डामरीकरण किया गया था जिसका हाल आप इस तस्वीर में देख सकते हैं । रोड जगह जगह पर धस गयी। जिसमे वाहनों की आवाजाही बिलकुल थप है। गाँव में लोगों को कई जरुरी कार्य से तहसील क्षेत्र तक आना हो तो कई जोखिम उठाने पड़ते हैं। वाहन चालकों का कहना है कि कई बार उनके वहान इस सड़क के बड़े-बड़े गड्डों में फस जाती है जिस कारण से वाहन को एवं वाहन में बैठे यात्रियों की जान को भी खतरा है। बीते कई दिनों से इस सड़क की सुध लेने के लिए गाँव के प्रतिनिधि एवं शासन प्रशासन नहीं पहुचे।  पोथिंग की जनता वर्तमान विधायक कपकोट सुरेश गड़िया को सूचित करना चाहते हैं कि जल्द ही जल्द इस मोटर मार्ग का सुध लेने के लिए विभागीय अधिकारियों को भेजें ताकि इस पर अमल कर इस सड़क को ठीक करवायें। इस सड़क की हालत इतनी ख़राब है कि आम जनता इस पर पैदल चलने पर भी डर रहा है।