अभाविप इकाई द्वारा कॉलेज इकाई की घोषणा कर मुकुल शाही को अध्यक्ष एवं भगवत कुमार उपाध्यक्ष चुना गया
![]() |
बधाई देते हुए |
कपकोट महाविद्याल में बीते गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कपकोट इकाई द्वारा कॉलेज ईकाई की घोषणा की गई । बैठक में “संगठनात्मक विषयों व आगामी कार्यक्रमों" को लेकर चर्चा हुई। तथा कॉलेज इकाई की घोषणा प्रदेश सह मंत्री सौरभ जोशी तथा जिला सहसंयोजक खजान द्वारा की गई।
![]() |
अभाविप टीम |
जिसमें कालेज अध्यक्ष मुकुल सिंह शाही चुना गया वहीं कालेज उपाध्यक्ष के रूप में भगवत कुमार तथा कालेज मंत्री दीपक गस्याल को बनाया गया वहीं बात करें कालेज सह मंत्री की तो विनीता आर्य को सह मंत्री का पद दिया गया। NCC प्रमुख पवन बिष्ट , NSS प्रमुख उषा आर्य और कॉलेज मीडिया प्रभारी तनुजा सुरकाली को चुना गया। मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने सभी नवीन दायित्व कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां भी दी।