Header Ad

दीपक कुमार का उत्तराखंड लोकसेवा आयोग से असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन Deepak Kumar

दीपक कुमार का उत्तराखंड लोकसेवा आयोग से असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन Deepak Kumar
Deepak Kumar assistant professor kapkot bageshwar

असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार


राज्य के युवा आज शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं। ऐसे ही एक होनहार युवा से आज रूबरू कराने जा रहे हैं जिनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। बता दें कि मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील के रहने वाले पीएचडी रिसर्च स्कॉलर दीपक कुमार का उत्तराखंड लोकसेवा आयोग से राजनीति विज्ञान विषय से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है । इससे पहले दीपक कुमार नेट जेआरएफ और यू सेट जैसी परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके है । वर्तमान में दीपक कुमार डॉ बृजेश कुमार जोशी असिस्टेंट प्रोफेसर पी. जी. कॉलेज रानीखेत के निर्देशन में शोध कर रहे हैं । 

दीपक कुमार की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय चौड़ा, हाईस्कूल तथा इंटर की शिक्षा  इंटर कॉलेज चौड़ास्थल  और उच्च शिक्षा एस. एस. जे. कैंपस अल्मोड़ा से पूर्ण हुई है । दीपक के माता-पिता ने खेती बाड़ी और मेहनत मजदूरी करके दीपक को  पढ़ाया, शुरुवाती दौर से ही घर की आर्थिक  स्थिति ठीक ना होने की बावजूद भी दीपक ने कभी हार नहीं मानी और वह निरंतर प्रयास करते रहे । इसी का परिणाम है कि आज उनके माता - पिता और परिवार का संघर्ष तथा उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया । उनकी इस सफलता से उनके परिवारजनों और क्षेत्र वासियों ने हर्ष और खुशी  व्यक्त की है । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता बहादुर राम, माता चनुली देवी, बड़े भाई लोकपाल आर्या और बड़ी बहन कुमारी दीपा, परिवारजनों तथा गुरुजनों को दिया है ।