कपकोट के गणेश गड़िया इंडियाज इंस्पायरिंग टीचर्स अवार्ड से हुए सम्मानित, अभी तक कई सम्मान किये अपने नाम
Ganesh Gariya Kapkot
राज्य के बागेश्वर जनपद के कपकोट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम लीली निवासी गणेश सिंह गड़िया को उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा सुधार लिए किए जा रहे उनके कार्यों और योगदान के लिए उन्हें विश्व शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर भारत गुड टाइम्स द्वारा इंडियाज इंस्पायरिंग टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इससे पूर्व में भी उन्हें उनके अलग अलग शोधापत्रों के लिए भारत गौरव सम्मान, उत्तराखंड आइकन सम्मान, इण्डियन आइकन अवार्ड व इंडिया प्राउड बुक रिकार्ड जैसे लगभग पंद्रह से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं।
![]() |
गणेश गड़िया |
गणेश गड़िया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय कपकोट व हाईस्कूल इंटर कॉलेज असों व इंटरमीडिएट राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट से पूर्ण की है, और उच्च शिक्षा राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर से पूर्ण की। वर्ष 2019 में उन्होंने राजनीति शात्र में नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। वर्तमान में माँ उमा जूनियर हाईस्कूल पतियासार में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों खासतौर पर डॉ ममता जोशी जी व अपने दादा स्व श्री मधन सिंह गढ़िया (भूतपूर्व प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज शामा) को देते हैं। उनका लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शहरी क्षेत्र बच्चों की भांति उच्चगुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान हो सके ताकि वे भी उनके साथ समान रूप प्रतिस्पर्धा कर सकें।