Header Ad

Haldwani: पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव 15 अक्टूबर से शुरू, बहेगी उत्तराखंडी संस्कृति की बयार

Haldwani: पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव 15 अक्टूबर से शुरू, बहेगी उत्तराखंडी संस्कृति की बयार

Kumaon Dwar Mahotsav 2024

हल्द्वानी। शुक्रवार को एक रेस्टोरेंट में कुमाऊं द्वार महोत्सव 2024 के संदर्भ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया कार्यक्रम के संयोजक गोविंद दिगारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि वैदेही कल्चरल एजुकेशन एंड आर्ट फाउंडेशन द्वारा कुमाऊं द्वार महोत्सव का आयोजन 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक एम बी ग्राउंड हल्द्वानी में किया जा रहा है। उत्तराखंड की लोक संस्कृति एवं लोक परंपराओं के संवर्धन हेतु विभिन्न कलाकारों छोलिया नृत्य, झोड़ा चाचरी, न्योली, लोकगीत प्रतियोगिता, लोक नृत्य प्रतियोगिता, उत्तराखंड व्यंजन प्रतियोगिता तथा प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 

Kumaun Dwar Mahotsav

कार्यक्रम संयोजक दिगारी ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नेपाल के प्रसिद्ध गायक चकर बम और उत्तराखण्ड के लोक कलाकार श्वेता मेहरा, मनोज आर्या, इंदर आर्य, कैलाश कुमार, नीरज चुफाल, राकेश खनवाल,  मेघा चंद्र,  सूरज प्रकाश, रोहित चौहान, जितेंद्र तुमकियाल, राकेश जोशी, हरीश भट्ट, हेमलता भट्ट, चंद्रप्रकाश, संजय कुमोला, मीना राणा, विवेक नौटियाल, यश भंडारी, अंकित डांसर, राकेश पनेरु, मनोज सामंत, बेबी प्रियंका आदि लोक कलाकार लोक गायिका इसमें अपनी प्रस्तुति देंगे। 

कलाकार

और साथ ही यह भी बताया कि कार्यक्रम स्थल में विभिन्न प्रकार के उत्तराखंडी उत्पाद एवं व्यंजन के स्टॉल तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी हेतु विभिन्न विभागों के 20 शिविर लगाए जाएंगे।इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक गोविन्द दिगारी और खुशी जोशी ने बताया की इस महोत्सव में  हमारे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी  भी मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे।

कलाकार

कुमाऊं द्वार महोत्सव 2024 की मुख्य आकर्षण में मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोविंद दिगारी, राकेश खनवाल, हरीश भट्ट, नीरज चुफाल, राकेश पनेरु, यश भंडारी, राकेश जोशी मौजूद रहे।