Header Ad

Kapkot News: पोथिंग गाँव में कई सालों के बाद बजेगी मोबाइल की घंटी, लगने जा रहा मोबाइल टावर, ग्रामीणों में ख़ुशी

पोथिंग गाँव में कई सालों के बाद बजेगी मोबाइल की घंटी, लगने जा रहा मोबाइल टावर, ग्रामीणों में ख़ुशी

भूमि पूजन करते हुए जिलाध्यक्ष व अन्य


इस डिजिटल युग में भी विगत कई वर्षों से मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे कपकोट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गाँव पोथिंग में आज मोबाइल टावर के लिए भूमिपूजन किया गया। ग्रामीणों के कई संघर्ष एवं आंदोलन करने के पश्चात वर्तमान विधायक सुरेश गड़िया के कार्यकाल में पोथिंग गाँव में बीएसएनएल मोबाइल 4G नेटवर्क जल्द ही लगने जा रहा है। इस सूचना से ग्रामीणों में काफी खुशी देखने को मिली है। गाँव में नेटवर्क से कई वंचित तोकों तक अब मोबाइल की घंटी बजेगी तथा लोगों को नेटवर्क के लिए कई किलोमीटर दूर का सफर तय नहीं करना होगा। लगभग 4000 से भी अधिक की जनसंख्या वाला गाँव में अभी तक कोई भी मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अभी तक कई सरकारें गई और आयी पर इस गाँव में वोट तक ही सीमित रहते थे। अब कई दशकों के बाद वर्तमान सरकार की इस गाँव की ओर नजर गयी और अब कुछ ही दिनों में बीएसएनएल का 4G मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध होंगे। 

जिलाध्यक्ष एवं ग्रामीण

कपकोट भाजपा मंडल अध्यक्ष भुवन गड़िया ने बताया कि आज यह बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कपकोट ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत पोथिंग में मोबाइल टावर का विधि विधान से भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया । आज का इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव उपस्थित रही । इस मौके पर जिलाध्यक्ष बसंती देव एवं कपकोट मंडल अध्यक्ष भुवन गढ़िया ने शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। मंडल अध्यक्ष भुवन गड़िया ने कहा कि मैं इस शुभ अवसर पर लोकप्रिय माननीय विधायक श्रीमान सुरेश जी दिल की दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिनके अथक प्रयास से हमको यह खुशी का पल प्राप्त हुआ। मैं आदिशक्ति मैया भगवती से आपके उज्जवल भविष्य एवं मैया का आशीर्वाद आपको प्राप्त हो इसकी मंगल कामना करता हूं।

इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी , पूर्व ग्राम प्रधान भूपाल सिंह गढ़िया, पूर्व ग्राम प्रधान हरीश जोशी , पूर्व ग्राम प्रधान मदन सिंह गढ़िया, पूर्व ग्राम प्रधान हरीश जोशी, उप प्रधान सतीश जोशी, सेवा निवृत कैप्टन उमेद सिंह, ठेकेदार तारा सिंह तड़ाकी, तारा दत्त जोशी, दयाल सिंह गढ़िया, बूथ अध्यक्ष पूरन चंद्र जोशी, कुंदन सिंह गढ़िया, मनोज जोशी, पीताम्बर जोशी, कैलाश जोशी, गोपाल दत्त जोशी, मोहन मेहता, एंजल एकेडमी कपकोट के प्रबंधक भरत गड़िया एवं राजेंद्र राम समेत सैकड़ों ग्रामीण इस कार्यक्रम में उपस्थि रहे ।