कपकोट की बेटी प्रेमा रावत का सीनियर टी 20 महिला क्रिकेट में हुआ चयन , क्षेत्र दौड़ी ख़ुशी की लहर
![]() |
प्रेमा रावत क्रिकेट खिलाड़ी |
पहाड़ की बेटियां आज किसी से कम नहीं हैं हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी का परचम लहरा रही हैं। आज ऐसे ही एक पहाड़ की बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं उन्होंने अपने माता पिता का ही नही पुरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील की रहने वाली प्रेमा रावत की। जिनका चयन सीनियर टी 20 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। प्रेमा के भारतीय सीनियर टी 20 टीम में चयन होने पर जिले और राज्य के खेल प्रेमियों में खुशी लहर दौड़ गई है।
Cricket Player Prema Rawat Bageshwar Kapkot
आपको बता दें कि प्रेमा रावत कपकोट तहसील के दूरस्थ्य गावं सुमटी से की रहने वाली है। जिनका चयन सीनियर टी 20 महिला क्रिकेट ऑलराउंडर के रूप में हुआ है। वह बेहतरीन बेटिंग के साथ फिरकी गेंदबाजी करती है। चयन ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण प्रेमा का टीम में चयन हुआ है। प्रेमा के चयन पर गांव में खुशी का माहौल है। प्रेमा ने प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल से प्राप्त की है। प्राइमरी के बाद प्रेमा अपने पिता के साथ बरेली ही रहती हैं। जहां से उन्होंने क्रिकेट रूचि रखी। और अपना चयन भारतीय सीनियर टी 20 महिला क्रिकेट में होने तक बहुत मेहनत की है। इससे पहले प्रेमा का भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम में हो चुका है जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया था।
प्रेमा रावत के पिता केदार सिंह रावत वायु सेना बरेली में तैनात हैं। जबकि प्रेमा की माँ बसंती देवी गृहणी हैं। प्रेमा के पिता बताते हैं कि प्रेमा को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है गांव के छोटे बच्चों के साथ वह बल्ला लेकर पहुच जाया करती थी। गांव से बरेली आने के बाद भी क्रिकेट का शौक कम नही हुआ और धीरे - धीरे प्रेमा ने इसे अपना रूटीन बना लिया। स्कूल के बाद प्रेमा लगातार क्रिकेट खेलती रही है । प्रेमा के चयन होने पर उसके घर सहित बागेश्वर में खुशी है। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव सुरेश सोनियाल, बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव रमेश दानू, राम पांडे, हरीश रावल, मनोज ओली, डॉ राजेंद्र परिहार सहित क्रिकेट प्रेमियों ने प्रेमा की उपलब्धि पर खुशी जताई है।