Header Ad

Kapkot: आजादी के 76 साल बाद बजी के कपकोट के प्रथम गांव बोरबलडा एवं बदियाकोट में फोन की घंटी

आजादी के 76 साल बाद बजी के कपकोट के प्रथम गांव बोरबलडा एवं बदियाकोट में फोन की घंटी

टावर


आजादी के 76 साल बाद हो गये हैं आज भी देश के सैकड़ों गाँव ऐसे हैं जहाँ संचार सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे ही कई गांव देवभूमी उत्तराखंड में भी हैं जिन गाँव में अभी तक संचार , स्वास्थ्य एवं मोटर मार्ग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इन्हीं गाँव में से एक गाँव राज्य के बागेश्वर जनपद के कपकोट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है बोरबलड़ा एवं बदियाकोट । जहाँ अभी तक संचार का कोई भी माध्यम नहीं था। कई सरकारें आई और कई विधायक बने किसी भी सरकार एवं नेताओं की नींद नहीं खुली कई संघर्ष एवं प्रयास के बाद आज वर्तमान कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया के नेतृत्व में यह संचार का लाभ अब स्थानीय लोगों एवं अन्य गाँव तक इसका लाभ मिलेगा। विधायक ने बताया की कपकोट विधानसभा तथा उसके अंतिम छोर के गाँव में भी बहुस्पर्शी विकास कार्य हो रहे है। कपकोट विधानसभा में लगातार बहुस्पर्शी तथा बहुउपयोगी योजनाओ का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसी क्रम में बदियाकोट के विनायक धार में निर्मित बीएसएनएल 4जी (BSNL 4G) टॉवर आम जनमानस की सुविधा हेतु संचालित कर दिया गया है। साथ ही पिंडर घाटी के समस्त क्षेत्रवासीयों ने विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया के इन सभी पुनीत विकास कार्यो हेतु ह्र्दयतल से आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।