Header Ad

कपकोट। नगर निकाय चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न, अध्यक्ष के लिए बागेश्वर से 5 कपकोट से 2 और गरुड़ से 3 प्रत्याशी मैदान में

नगर निकाय चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न, अध्यक्ष के लिए बागेश्वर से 5 कपकोट से 2 और गरुड़ से 3 प्रत्याशी मैदान में

प्रत्याशी



‌जिले में निकाय चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया आज संपन्न हो गई है। नामांकन के अंतिम दिन बागेश्वर नगरपालिका से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के सुरेश खेतवाल, कांग्रेस की गीता रावल, सपा के दीवान सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी कवि जोशी और प्रेम कुमार ने नामांकन किया। वहीं नगर के 11 वार्डों में सभासद पद के लिए कुल 30 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। कपकोट से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की गीता ऐठानी और कांग्रेस की धना बिष्ट ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नगर पंचायत कपकोट में सात वार्डों से 16 लोगों ने सभासद के लिए नामांकन किया है।गरूड़ में भाजपा से ललिता वर्मा कांग्रेस से भावना वर्मा और निर्दलीय उम्मीदवार नीमा वर्मा ने नामांकन दाखिल किया है। नगर पंचायत गरूड़ के सात वार्डों से 18 प्रत्याशियों ने सभासद के लिए नामांकन कराया। निर्वाचन आयोग से जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रत्याशी 2 जनवरी तक नाम वापसी और 3 जनवरी को चुनाव चिन्ह ले सकते हैं। अब इसमें देखना होगा की इस बार किसकी मेहनत रंग लाती है। जैसे की बागेश्वर में भाजपा से सुरेश खेतवाल, कांग्रेस की गीता रावल जो की पूर्व में भी पालिका अध्यक्ष पद पर रही हैं अब दोनों की टक्कर के बीच कवि जोशी ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में  नामांकन किया है । तीनों की कड़ी टक्कर है । कपकोट में भी भाजपा की गीता ऐठानी एवं कांग्रेस की धना बिष्ट में भी टक्कर होने की संभावना है। यही है कि जनता को किसका की पर भरोसा है।