शिक्षा मंत्री रावत ने बागेश्वर के 251.14 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं एवं परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया
शिल्यान्यास करते मंत्री व विधायक |
आज बागेश्वर में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत नवजनपद बागेश्वर के ₹ 251.14 लाख की विभिन्न विकास योजनाओं एवं परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उक्त विकास योजनाओं के माध्यम से जनपद के समस्त अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ व मजबूत बनाकर जनपद के आम जन मानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान की जाएगी। साथ ही विधायक गढ़िया ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी व चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ० धन सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में चिकित्सा क्षेत्र में प्रदेश में विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है।
कांडा महोत्सव |
जिसके बाद कांडा घाटी में आयोजित तीन दिवसीय "कांडा महोत्सव " के समापन समारोह में मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की। यह महोत्सव हमारी संस्कृति, विरासत एवं लोकगाथाओं के संरक्षण के साथ ही आधुनिक पीढ़ी के लिए परिचायक के रूप में स्थापित होगा साथ ही इस तरह के आयोजन से हमारी चिर परिचित संस्कृति, अपनी भाषा, वेशभूषा और ख़ान-पान के संरक्षण एवं उसको बढ़ावा देने में बल मिलता है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बलवंत भौर्याल जी, दर्जा राज्य मंत्री श्री शिव सिंह बिष्ट जी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष/प्रशासक श्रीमती बसंती देव जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बसन्ती देव, जिला अध्यक्ष भाजपा श्री इंद्र सिंह फर्स्वाण, कमेटी के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह कर्मयाल जी, श्री आनंद धपोला जी, श्री जितेंद्र वर्मा जी, श्रीमती सविता नगरकोटी जी सहित समस्त क्षेत्त्रीय माताएँ-बहनें, युवा साथी व बड़े-बुजुर्ग उपस्थित रहे।