Header Ad

पिथौरागढ़ की हंसा देवी का झुमैलो वीडियो गीत हुआ रिलीज। तोड़े कई गीतों के रिकॉर्ड ,

पिथौरागढ़ की हंसा देवी का झुमैलो वीडियो गीत हुआ रिलीज। तोड़े कई गीतों के रिकॉर्ड ,
अल्मब गीत

पहाड़ की संस्कृति को बचाने में उत्तराखण्ड के कलाकार अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश विदेशों तक अपनी संस्कृति का हुनर को बिखेर रहे हैं । इन्हीं कलाकारों में एक नाम जुड़ता है
उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जनपद के पुंगरौ घाटी सैनर निवासी लोक गायिका हंसा देवी का। जिनका एक गीत हाल ही में वार्नर म्यूजिक इंडिया यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है l गीत का नाम है झूमेलो और शो का नाम माटी है। इस गीत को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस गीत को 4 दिसम्बर को रिलीज किया गया था जो की अभी तक मात्र 6 दिन में ही 9 लाख करीब लोगों ने इस वीडियो गीत को देख लिया है।

झुमैलो गीत को सुनने के लिए टच करें

झुमैलो   

झुमेलो गीत उत्तराखंड के कई सुपरहिट गीतों को टक्कर दे सकता है। इस गीत में कई लोगों ने काफी रिल्स भी बनाये हैं। गीत में मोहित चौहान, राघव, अर्जुन , दीपक रमोला एवं हंसा देवी ने अपनी भूमिका निभाई है। जिसमे म्यूजिक डारेक्टर एवं कम्पोजर राघव और अर्जुन हैं। गीत के बोल दीपक रमोला द्वारा लिखे गए हैं। गीत में हुड़का एवं मशकबीन की धुन प्रसिद्ध संगीतकार रणजीत सिंह द्वारा दी गयी है। मशहूर सिंगर मोहित चौहान, राघव एम कुमार और लोक गायिका हंसा देवी की आवाज के आज हर कोई फैन है ।

 

गीत गाते हुए


आपको बता दें कि हंसा देवी एक गरीब परिवार से है और काफ़ी सालों से उत्तराखण्डी गीत गा रही है। हंसा देवी ने इससे पहले भी कई सुपर हिट गीत गाये हैं । हंसा देवी के पति कृष्णा प्रसाद ने बताया कि झुमेलो वीडियो गीत रिलीज के बाद हंसा को बहुत प्यार मिल रहा है और साथ ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। कृष्णा प्रसाद भी एक लोक गायक हैं जिनके कई गीत यूट्यूब पर रिजील हुए हैं।

गायिका हंसा देवी के गीत singer Hansa Devi Song

बचपन का ओ दिन
नंदा देवी म्याला
न्यौली
लायदे हीरा
चाचरी गीत