आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने नन्हे छात्र-छात्राओं को किताबें व बस्ते प्रदान कर पुरस्कृत किए
धन सिंह रावत |
आज कपकोट विधायक सुरेश गड़िया द्वारा राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के साथ सम्मिलित हुआ। साथ ही विद्यालय के नन्हे छात्र-छात्राओं व अध्यापकों से संवाद किया। कार्यक्रम में मंत्री रावत एवं विधायक गड़िया ने विद्यालय के नन्हे छात्र-छात्राओं को किताबें व बस्ते प्रदान किए । साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार ने विगत दिनों स्कूल के कक्षा-कक्षों व हॉल निर्माण हेतु शासन स्तर से स्वीकृत ₹ 1 करोड़ 7 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने विगत वर्षों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ऐतिहासिक सफलता पर गुरुजनों एवं नन्हें छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत भौर्याल, ज़िला पंचायत अध्यक्ष/प्रशासक बसंती देव, भाजपा ज़िलाध्यक्ष इन्द्र फ़र्सवान, मंडल अध्यक्ष भुवन गढ़िया व हरीश कोरंगा, विक्रम शाही , ब्लॉक प्रमुख/ प्रशासक गोविंद दानू, हरीश मेहरा, दयाल ऐठानी, के०डी० शर्मा, ओम प्रकाश ऐठानी, दयाल ऐठानी, मंजू गड़िया सहित समस्त अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।