Header Ad

Bus Accident: अभी अभी एक बड़ा हादसा, रोडवेज बस खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत 2 दर्जन से अधिक घायल

Bus Accident: अभी अभी एक बड़ा हादसा, रोडवेज बस खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत 2 दर्जन से अधिक घायल

Bus Accident haldwani bhimtal


अभी अभी भीमताल से बड़ा हादसा हो गया है। पिथौरागढ़ से सुबह 5:00 चली बस दोपहर 1:45 पर भीमताल के सलड़ी के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुखद घटना में चार लोगों की मौत और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी प्रशासन तक मिलते ही मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ सहित प्रशासन की टीम रवाना की गई। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की। इस घटना में अब तक चार लोगों की मौत हुई है , जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया है। जहां डॉक्टरों की टीम पहले से तैयार थी। घायलों के अस्पताल पहुंचते ही उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
17 घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । 

जिनका हाल-चाल जानने के लिए जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भी अस्पताल में पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर सभी घायलों का उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सड़क हादसे पर दुख भी जताया कमिश्नर दीपक रावत ने बताया ऋषिकेश एम्स के ट्रामा सेंटर से दो एक्सपर्ट डॉक्टर को भी हल्द्वानी भेजा जा रहा है बेहतर सुविधा देने की अगर जरूरत पड़े तो उन्हें इरेक्ट भी किया जाएगा।