Header Ad

Big News कपकोट के बदियाकोट में कार खाई में गिरने से तीन की मौत, एक लापता

कपकोट के बदियाकोट में कार खाई में गिरने से तीन की मौत, एक लापता

Big News kapkot


बागेश्वर। आये दिन राज्य कहीं न नहीं से एक दुःखद हादसे की खबर सामने आते रहती है। ऐसे ही एक दिल दहलाने वाली खबर बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील से सामने आ रही है। जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र अंतर्गत शायं करीब 5:30 बजे एक ऑल्टो कर संख्या यूके 02 टीए 2676 बदियाकोट से सोराग की तरफ आ रही थी। ग्राम तीख के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, कार में चार लोग सवार थे। सूचना मिलने पर कपकोट थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार कार में चार लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है। एक महिला की खोजबीन जारी है।

मिली प्राथमिक सूचना के अनुसार कार में सुंदर सिंह ऐठानी (चालक), मुन्ना सिंह शाही, नीलम, एवं पूनम पांडे सवार थे। अभी लापता महिला की खोजबीन शुरू कर दी है।