कपकोट के मुकुल शाही अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने, संगठन का किया धन्यवाद
मुकुल शाही |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 25वें प्रांत अधिवेशन के अंतिम दिन नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। इनमें हरिद्वार से विशाल भारद्वाज को प्रदेश सह मंत्री, मनीष राय को हरिद्वार विभाग संगठन मंत्री, मेघा शर्मा को सह शोध कार्य प्रमुख, ईशा, कार्तिक सैनी व कपकोट के मुकुल सिंह शाही, प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। प्रांतीय अधिवेशन में एक साल के कार्यों का रोड मैप भी तैयार किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कपकोट के कार्यकताओं में खुशी की लहर है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनने पर मुकुल सिंह शाही ने संगठन का धन्यवाद किया और कपकोट इकाई में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् को मजबूत करने के लिए पूरा प्रयास रहेंगे और आगे भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सभी कार्यक्रम को मजबूत से आगे रखेंगे साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को मजबूत रखेंगे।
आपको बता दें कि प्रेमनगर आश्रम में चल रहे अधिवेशन के अंतिम दिन क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद मैन मेकिंग की फैक्टरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद से निकला हुआ कार्यकर्ता देश की अलग-अलग सरकारों का नेतृत्व कर रहा है। प्रांत संगठन मंत्री अंकित सुंदरियाल ने कहा कि अधिवेशन में प्रदेशभर के कुल 1002 छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिनमें 617 छात्र, 364 छात्राएं और 21 शिक्षक मौजूद रहे। ये अधिवेशन उत्तराखंड प्रांत का सबसे बड़ा अधिवेशन रहा। इस मौके पर प्रांत मंत्री ऋषभ रावत, व्यवस्था प्रमुख डॉ. रितेश वशिष्ठ, एबीवीपी के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता, डॉ. ममता सिंह, डॉ. रमाकांत, डॉ. कौशल कुमार, डॉ. चर्चित बालियन, डॉ. अनूप बहुखंडी, डॉ. हरदीप, गितेंद्र सैनी, डॉ. रिंकू छोकर, हर्षित सैनी, आशीष पंवार, प्रवीण बंगवाल, राघवेंद्र, आशु मलिक आदि मौजूद रहे।