Header Ad

सड़क हादसे में बागेश्वर के दो युवकों की हल्द्वानी में गयी जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम Accident

Car accident Bageshwar

सड़क हादसे में बागेश्वर के दो युवकों की हल्द्वानी में गयी जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम Accident


बागेश्वर। अभी अभी हल्द्वानी से एक बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी के तीनपानी में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान बागेश्वर निवासी है। जहाँ इस खबर से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। आज मंगलवार की सुबह नैनीताल जिले के हल्द्वानी की ओर जा रहे थे तभी जैसे ही उनकी स्विफ्ट कार तीनपानी मंडी के पास पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो कर कार मे ही फंस गए । जबकि अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारकर मौके पर फरार हो गया। तभी इस घटना को पास से गुजर रहे ट्रक चालक ने घटित होता देखा जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस प्रशासन को दी ।


मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट वाहन संख्या UK02A-9035 में संजीव कुमार चौबे पुत्र पूरन चन्द्र निवासी छाती उडेरा बागेश्वर, गौरव जोशी पुत्र भुवन चन्द्र जोशी निवासी बिलौना बागेश्वर, हिमांशु कुमार पुत्र कुन्दन प्रसाद निवासी बिलौना बागेश्वर सवार थे। हादसे में संजीव कुमार और गौरव जोशी की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हिमांशु कुमार को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।