Header Ad

"हल्द्वानी में घर, सरकारी चैं बर" गीत ने मचाया हड़कंप, आखिर क्यों हो रहा यह गीत वायरल आप भी पढ़ें..

"हल्द्वानी में घर, सरकारी चैं बर" गीत ने मचाया हड़कंप, आखिर क्यों हो रहा यह गीत वायरल आप भी पढ़ें..

गीत पोस्टर


पहाड़ की लोक सांस्कृतिक की बात करें तो बीते दशकों की भांति अब देश दुनियां में भी प्रचलित है। बात करें नए उभरते कलाकरों की तो वरिष्ठ कलाकरों की सीख से अब नए कलाकार भी अपनी अच्छी प्रस्तुती प्रस्तुत कर रहे हैं। बात करें उत्तराखंड के सुपरहिट गीतों की तो कई सुपरहिट लोक गीत हैं जिन्हें कई दशकों पहले गाये हुए हैं और अभी वर्तमान समय तक इन गीतों को सुनने का मन सभी का करता है। अब बात करते हैं युवा पीढ़ी की जिन्हें डांस गीतों के साथ साथ पारम्परिक गीत काफी पसंद आते हैं। इन्हीं डांस गीतों में से एक गीत (हल्द्वानी में घर, फ़सलिटी सब चैं ) है जो हल ही में नंदा स्टूडियों यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गीत को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस गीत को मुधुर स्वर दे रहे हैं युवा कलाकार गिरीश जोशी एवं दीपा जोशी। इस गीत से युवाओं को एक बड़ा संदेश जाता है। आइये हम इसे विस्तार से समझें.....

वर्तमान समय की स्थिति को देखते हुए युवा पीढ़ी हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं। अब बात आती है रोजगार की तो उत्तराखंड में कई युवा बेरोजगार हैं उन्होंने सरकारी नौकरी की कड़ी मेहनत एवं तलाश के बावजूद भी उन्हें सरकारी संस्थानों में जगह नहीं मिल पाई है।  अब बढ़ती उम्र को देखते हुए अब रोजगार की तलाश में युवा होटल, ड्राइवर, या निजी कंपनियों में अपना जीवन यापन कर रहे हैं। अब जीवन के साथ साथ युवाओं को जीवन साथी की भी जरुरी है। बावजूद इसके पहाड़ के युवाओं को अब शादी के लिए लड़की मिलनी सरकारी नौकरी से भी ज्यादा कठिन हो गया है। समय के चलते पहाड़ की लड़कियां भी हर क्षेत्र में अपना हुनर का जादू बिखेर रही हैं। वहीं जब शादी की बात आती है तो लड़कियों की मांग भी उनकी जरूरतों के हिसाब से होती होती हैं। लड़कियों को सरकारी नौकरी वाला लड़का चाहिए। युवाओं का कहना है कि हर एक युवा सरकारी नहीं हो सकता है तो क्या उसकी शादी नहीं होगी?

इसी को देखते हैं इस गीत में यह दर्शया गया है कई प्रकार के प्रश्न हैं- क्या युवाओं की उम्र शादी से पहले ही ढलने लगी है, आखिर क्यों युवाओं को लड़कियां शादी करने से मना कर देती हैं? जो गाँव में रहकर ही अपना कार्य करना चाहता है तो उसे हल्द्वानी या देहरादून जैसे बड़े शहरों में घर बनाने की क्यों आवश्यकता है?

बस यही सवाल उनके हैं जिन युवाओं की शादी नहीं हो पा रही है उनको उत्तराखंड जैसी जन्मभूमि को छोड़कर नेपाल से शादी करने को मजबूर हैं। इसी पर आधारित गीत भी एक युवा द्वारा ही गाया गया है ताकि समाज एवं उन लड़कियों के लिए मनोरंजन के साथ साथ एक अच्छा संदेश भी पहुँचे। इस गीत को गिरीश जोशी ने लिखा एवं गाया है। हल्द्वानी एवं देहरादून में घर की मांग को लेकर शादी के लिए मना कर रही लड़कियां यह ख़बर भी बहुत सुर्ख़ियों में रही।

गिरीश जोशी


गीत को सुनने के लिए नीचे टाइटल पर क्लिक करें

Haldwani me ghar , facility sab chin Kumaoni Video Song


हल्द्वानी में घर फैसिलिटी सब चें गीत को हल्द्वानी नंदा स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। इस गीत में दीपक कांडपाल ने संगीत दिया है और मीना आर्य, रमेश आर्य एवं रीता आर्य ने इस वीडियो में अभिनय किया है। कैमरा धीरज पांडे एवं रीता आर्या द्वारा किया गया। गीत के बोल हैं हल्द्वानी में चैं घर, सरकारी चै बर। इस गीत पर सैकड़ों रील्स भी बन गए हैं।