Header Ad

Kapkot: नगर पंचायत कपकोट के प्रथम बोर्ड बैठक में विकास की रूपरेखा के संबंध में विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा

नगर पंचायत कपकोट के प्रथम बोर्ड बैठक में विकास की रूपरेखा के संबंध में विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा

विधायक गड़िया और अध्यक्ष गीता 


आज नगर पंचायत कपकोट के सभागार में नव निर्वाचित अध्यक्ष गीता ऐठानी व वार्ड सभासदों की उपस्थिति में और नगर पंचायत के प्रथम बोर्ड बैठक में कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया भी सम्मिलित हुए।

बैठक के दौरान विधायक सुरेश गढ़िया द्वारा आगामी पाँच वर्षों के लिए नगर पंचायत कपकोट के विकास की रूपरेखा के संबंध में समस्त विभागीय अधिकारियों से विस्तृत चर्चा-वार्ता हुई। इस दौरान नगर पंचायत कपकोट के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण, बरसाती पानी की निकासी, बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, पैदल मार्गों के निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों व क्षेत्रीय समस्याओं के निवारण से संबंधित विषयों पर चर्चा की। 

इस अवसर पर शिखर मंडल अध्यक्ष हरीश कोरंगा, कपकोट भुवन गढ़िया, दयाल ऐठानी, सुरेश कांडपाल,ओम प्रकाश ऐठानी, आनंद मेहता सहित समस्त विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।