Header Ad

गोविंद दिगारी एवं ख़ुशी दिगारी के बेटी वैदेही ने गाया महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र, सीएम पुष्कर धामी ने किया रिलीज CM Dhami

गोविंद दिगारी एवं ख़ुशी दिगारी के बेटी वैदेही ने गाया महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र, सीएम पुष्कर धामी ने किया रिलीज CM Dhami

Cm धामी और वैदेही दिगारी


जहाँ एक तरफ पहाड़ के लोग अपने बच्चों को हिंदी अंग्रेजी भाषा सिखाने के लिए पहाड़ से शहर की ओर पलायन कर रहे हैं। जो अपनी पहाड़ी बोली में बात करने पर अब बच्चे शर्माते हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ माता पिता अपनी पहाड़ की बोली को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह शहर में रहकर भी अपने छोटे बच्चों को पहाड़ी बोली सीखा रहे हैं। इन्हीं माता पिता में एक हैं वैदेही दिगारी के माता पिता गोविंद दिगारी व ख़ुशी जोशी दिगारी। जो उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक गायिका हैं। जिन्होंने ने अपनी 4 साल की छोटी बेटी वैदेही को अच्छे संस्कार दिए हैं और धार्मिक एवं पहाड़ का भी ज्ञान विदेही को दिया है। 

आपको बता दें कि वैदेही एक बाल कलाकार हैं जिसने नवरात्र के पावन अवसर पर महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र गाया है। इस स्तोत्र को उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रिलीज किया गया। विदेही के पिता गोबिंद दिगारी ने बताया कि विदेही को सिर्फ 4 साल की उम्र में पूरा महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र कंठस्थ याद है इससे पहले वैदेही द्वारा शिव तांडव स्त्रोत भी गाया गया है। जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। शिव तांडव को ख़ुशी जोशी दिगारी ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। वहीं इस महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र आज यानि की 24 मार्च को रिलीज किया गया। कुछ ही घंटों में इस वीडियो को हजारों लोगों ने यूट्यूब पर देख लिया है। आकाश नैनवाल ने बेहरीन संगीत से सजाया है। वैदेही रिकॉर्डिंग स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया। आपको बता दें कि वैदेही ने कुमाऊँ कमिश्नर दीपक को भी शिव तांडव सुनाया और उन्होंने वैदेही की काफी सराहना की और बधाई देते हुए अपना आशीर्वाद दिया। गायक गोविंद दिगारी और खुशी जोशी दिगारी मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के निवासी हैं। जो की वर्तमान में हल्द्वानी में रहते हैं। ख़ुशी और गोविंद ने उत्तरखण्ड को सैकड़ों गीत दिए हैं। पिछले कई दशकों से पहाड़ की संस्कृति को बचाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। राज्य समेत अन्य देशों तक इनकी आवाज गूँजती है। जो को परिचय के मोहताज नहीं है।