Header Ad

एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 30 से अधिक छात्रों ने किया रक्तदान

एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, 30 से अधिक छात्रों ने किया रक्तदान

एन एस यू आई छात्र 


नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को नैनीताल के बीडी पांडेय अस्पताल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा रक्त बैंक प्रबंधन के सहयोग से किया गया, जिसमें लगभग 30 छात्रों ने रक्तदान किया।


रक्तदान शिविर में भवाली युवा एकता मंच की टीम के सदस्य कबीर, पवन, संदीप, प्रदीप, और संजय ने भी सक्रिय रूप से रक्तदान किया और इस पहल को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस दौरान अभिषेक कुमार, शार्दुल नेगी, आयुष, आशीष कबडवाल और अंशुल भी उपस्थित रहे।


अभिषेक कुमार ने इस अवसर पर रक्तदान के महत्व को समझाया और कहा, "रक्तदान से जीवन बचाया जा सकता है। यह एक मानवीय कर्तव्य है और हमें सभी को इस कार्य में भागीदार बनना चाहिए।" रक्तदान शिविर के आयोजन से छात्रों में समाजिक जागरूकता बढ़ी और रक्तदान के प्रति उनकी जिम्मेदारी की भावना जागृत हुई। इस शिविर के दौरान अस्पताल के अधिकारियों ने भी सहयोग किया और रक्तदान के लिए आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

इस शिविर के सफल आयोजन के लिए अभिषेक कुमार और एनएसयूआई की टीम ने धन्यवाद दिया, साथ ही भविष्य में इस तरह के आयोजन जारी रखने का संकल्प लिया।