Header Ad

उत्तराखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला संयुक्त कार्यसमिति की निर्वाचन बैठक आयोजित

 

बैठक

रविवार को उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला संयुक्त कार्यसमिति की निर्वाचन के पश्चात पहली बैठक बी. आर. सी. सभागार में जनपदीय अध्यक्ष दिगम्बर सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व निर्धारित एजेण्डा के अनुसार नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। एवं शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याओं पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। उपस्थित पदाधिकारियों ने जनपद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक ‌विद्यालयों में रिक्त एवं सृजित पदों के सापेक्ष यथाशीघ्र पदोन्नति की मांग की, साथ ही वार्षिक स्थानान्तरण से पूर्व सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की छात्रहित के दृष्टिगत माँग की , उच्च प्राथमिक में विषयवार रिक्तियों के अनुरुप स०अ० के पदों पर पदोन्नति सूची जारी करने हेतु तत्काल विज्ञप्ति जारी करने हेतु जनपदीय पदाधिकारियों नि आश्वासन दिया, प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 में प्रवेश आयु RTE के तहत 6 वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त ही प्रवेश दिए जाने की बाध्यता पर शिक्षक प्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त किया इससे प्रवेश में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस हेतु राज्य सरकार से शिथिलता बरतने की मांग की गई और छूट की सीमा 30 सितम्बर 2025 तक बढ़ाने की मांग की गई, साथ ही निजी विद्यालयों में भी प्रवेश हेतु ८ वर्ष पूर्ण की वाध्यता रखी जाए, प्रतिनिधियों ने मांग की है कि प्राइवेट स्कूलों में RTE मानकों की कठोरता से जांच के उपरान्त ही मान्यता प्रदान की आए। तथा जिन शिक्षकों को चयन, प्रोन्नत वेतनमान से नहीं मिल पाया, उनकी सूची तत्काल जारी की जाए। पूरे जनपद में प्रभारी सी.आर.सी/बी. आर. सी. के रूप में कार्य कर रहे शिक्षकों के द्वारा वर्ष 2023-24 वर्ष 2024-25 में ग्रीष्मकालीन अवकाश में निशुल्क पुस्तक वितरण का कार्य विभागीय आदेशों के अनुसार किया गया लेकिन अभी तक नियम्य-नुसार उन्हें उक्त वर्षों के दीर्घावकाश में कार्य के बदले उपार्जित अवकाश नहीं दिया गया। 

शीघ्र उन्हें नियमानुसार देय उपार्जित अवकाश अनुमन्य किया जाए। जनपद के कुछ शिक्षकों को नवीन शैक्षिक सत्र में न्यून छात्र संख्या / शून्य छात्र संख्या /पारिवारिक कारणों / उच्चीकृत जूनियर हाईस्कूल से स्वेच्छापूर्वक समायोजन व अन्य कारणों सहित अपना समायोजन हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित कर चुके हैं, जिनमें से अधिकांश वरिष्ठ शिक्षक हैं, उनके प्रार्थना पत्रों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करके उनका समायोजन उनके इच्छित विद्यालयों में किया जाए। बैठक में जिलाध्यक्ष दिगम्बर सिंह नेगी, जिलामंत्री मुकेश नेगी, कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह फर्स्वाण वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन सिंह रावत, उपाध्यक्ष पानू चौहान, डॉ० विजेन्द्र कठैत, रमेशचन्द्र जोशी, नलिन रावत दर्शन गिरि, संयुक्त मंत्री-महिपाल चौहान, उपमंत्री. राजेन्द्र सिंह कठेत, संगठन मंत्री-सुशीलराज, रघुवीर सिंह भण्डारी, प्रचारमंत्री- प्रेमा कठेत, तथा विभिन्न विकासखण्डों से साए पदाधिकार ब्लॉक जोशीमठ से ब्लॉक मंत्री उमेश नौटियाल, नन्दानगर से ब्लॉक अध्यक्ष-प्रेमबल्लभ नौटियाल, मंत्री खुशाल सिंह कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिनवाल, कर्णप्रयाग ब्लॉक से दिनेश बिष्ट,कोषाध्यक्ष – मनोज भट्ट, गैरसैण ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर बिष्ट, मंत्री राजेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष-सुरेन्द्र बिनवाल तथा जिला संरक्षक जगदीप रावत, बिधि सलाहकार यदुवीर बिष्ट, मुख्य सलाहकार रणवीर नेगी, मुख्य मीडिया प्रभारी आलोक नौटियाला सह मीडिया प्रभारी कर्ण सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहेl